Homeब्रेकिंग न्यूज़मनासा मंडी में लहसुन 116 रु क्विंटल बिकी

मनासा मंडी में लहसुन 116 रु क्विंटल बिकी

मनासा मंडी में लहसुन 116 रु क्विंटल बिकी

 

इन दिनों मंडियों में लहसुन की आवक अच्छी हो रही है , इस कारण लहसुन के दाम गिरे हुए हैं। लेकिन गत दिनों नीमच जिले की मनासा मंडी में रामगंज मंडी (राजस्थान ) के ग्राम कुंडवा के किसान श्री शम्भुलाल को अपनी लहसुन उपज का इतना कम दाम मिला कि मुनाफा तो दूर गाड़ी का भाड़ा भी निकला और उसे अपनी ज़ेब से चुकाना पड़ा। इससे किसान मायूस हो गया।

उल्लेखनीय है कि रामगंज मंडी (राजस्थान ) के ग्राम कुंडवा के किसान श्री शम्भुलाल गत दिनों नीमच जिले की मनासा मंडी में 4 क्विंटल 56 किलो लहसुन बेचने पहुंचा , जिसे मंडी व्यापारी लोकेश ब्रदर ने बोली लगाकर 116 रुपए प्रति क्विंटल अर्थात 1 रुपए 16 पैसे प्रति किलो की दर से ख़रीदा तो किसान मायूस हो गया। श्री शम्भुलाल की लहसुन का कुल 528 रुपए हुआ , जिसमें से 70 रुपए हम्माली के कट गए और उसके हाथ में मात्र 458 रुपए आए। खरीदार व्यापारी के अनुसार लहसुन की गुणवत्ता खराब होने से किसान को कम भाव मिला। मिली जानकारी के अनुसार श्री शम्भुलाल ने 130 दूर किमी स्थित अपने गांव कुंडवा से 4 क्विंटल 56 किलो लहसुन को मनासा मंडी लाने का भाड़ा ही 1125 रु चुकाया था। जबकि उसे अपनी लहसुन के मात्र 458 रुपए ही मिले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular