Homeमध्यप्रदेश मंडी भावभारतीय टीम के महान प्लेयर KL राहुल और अथिया शेट्टी की शादी...

भारतीय टीम के महान प्लेयर KL राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की डेट आई सामने,इस दिन हमेशा के लिए KL Rahul की हो जाएगी अथिया शेट्टी

KL Rahul Wedding Date: केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को तो कई बार केएल के साथ उनके क्रिकेट टूर पर भी साथ देखा गया है. काफी दिन से यह खबरें सामने आ रही हैं कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द शादी करने वाले हैं लेकिन अब तक न ही कपल ने और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस बात को कन्फर्म किया था.

भारतीय टीम के महान प्लेयर KL राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की डेट आई सामने,इस दिन हमेशा के लिए KL Rahul की हो जाएगी अथिया शेट्टी

बता दें कि खबरों के हिसाब से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग डेट 23 जनवरी, 2023 है और वेडिंग वेन्यू एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का खंडाला वाला फार्महाउस है, जो शादी के लिए सज भी गया है. अब, शादी से एक दिन पहले, ‘दुल्हन के पापा’ सुनील शेट्टी ने वेडिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है! उन्होंने मीडिया से बात की है और कहा है- कल…

सुनील शेट्टी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की शादी को लेकर मीडिया से बात की है. अथिया शेट्टी के विवाह की डेट या किसी भी डिटेल पर परिवार ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया था लेकिन अब सुनील शेट्टी ने मीडिया से शादी को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं. बता दें कि मीडिया और ‘दुल्हन के पापा’ की ये बातचीत खंडाला में, उनके फार्महाउस के बाहर यानी वेडिंग वेन्यू (Athiya Shetty KL Rahul Wedding Venue) के बाहर हुई है.

दुल्हन के पापा’ सुनील शेट्टी बोले- कल…KL RAHUL 

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इस वीडियो में अपनी गाड़ी से उतरे हैं, खंडाला में फार्महाउस के बाहर उन्होंने मीडिया के सभी लोगों को नमस्ते किया है और उनसे कहा है- ‘कल मैं बच्चों को आपसे मिलाने लेकर आऊंगा.. आपने जो इतना प्यार दिया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.’ इस बात से, एक तरह से सुनील शेट्टी ने कन्फर्म कर दिया है कि अथिया और केएल की शादी क्ल यानी 23 जनवरी, 2023 को हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular