नई दिल्ली: बुजुर्ग पेंशन भोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने उनकी पेंशन में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने इससे पहले अप्रैल महीने में पेंशन की रकम 200 से बढ़ाकर 1400 रूपये की थी। एक बार फिर सरकार ने इस में 100 रूपये की वृद्धि की है, जिसके बाद अब आपको हर महीने 1500 की पेंशन दी जाएगी।
बता दें इससे पहले सरकार ने अंतिम बार साल 2014 में पेंशन की रकम बढ़ाई थी। सरकार ने विधवा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन की रकम 1200 रुपए की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है और करीब 7 करोड़ 30 लाख पेंशनर को अप्रैल में उनके खाते में पहली तिमाही के 4500 रूपये ट्रांसफर करने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
बुजुर्गो की बढ़ गई पेंशन