Homeब्रेकिंग न्यूज़फसल के उत्पादन मे बढ़ोतरी कैसे करे ?

फसल के उत्पादन मे बढ़ोतरी कैसे करे ?

कोरोना काल मे ताजी सब्जीया खाना सब लोग पसंद करते है , और तब से सब लोग ताजा सब्जी खाना पसंद कर देते है , लेकिन वह अपने घर उगाई हो तो फिर बात ही कुछ अलग है , अगर आप अपने घर या खेत मे सब्जी उगाना चाहते हो तो हम आपको बहुत ही अचूक उपाय बताने जा रहे है ।

फसल के उत्पादन मे बढ़ोतरी कैसे करे ?
फसल

आप फसल का बहुत अधिक उत्पादन कर सकते है और सब ताजी सब्जी खाना पसंद करते है इससे आपको बहुत अधिक फायदा हो सकता है और आपकी खपत अधिक पड़ जाएंगे , आप अपने घर के लिए भी सब्जी लगा सकते है इससे आपको बहुत फायदा मिलने वाला अहै , हम आपको आज इस पोस्ट मे ऐसे ही कुछ अधिक फएमन्द उत्पादन के बारे मे

फसल उत्पादन के 7 अचूक उपाय बता रहे है :-

बीज तैयार करे :-

अगर आप बुवाई करते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अच्छे बीज का चयन करना है और उसे अच्छी तरह से तैयार करना है , इसका सबसे अच्छा उधारण है मूंगफलली , जब आप रोपण का बीज तैयार करेंगे तो थीयामेठोक्स 30 एफ़एस का छिड़काव करने का सुझाव दिया जाता है जिसे करने से आपका बीज कोटेड हो जाता है , यह करने से आपको पौधे मे मजबूती आती है , और इससे बेहतर पोषण भी मिलता है , और यह करने से पोषण को सोख लेता है , ऐसे ही संतुलित आहार होना जरूरी है ।

सूक्ष्म पोषक तत्वो का संतुलित आहार है जरूरी ?

जब आप खेती करते हो तो आपके फसलों को पोषण प्रदान करने के लिए हम डीएपी खाद का छिड़काव करते है , इसमे आपको सबसे पहले यह याद रखना है की इसके विभिन्न पोषक त्तवों को धन मे रखते हुये जिंका कम मात्र मे आवस्यकता होती है , यह आपको अच्छी फसल प्रपट करने के लिए सूक्ष्म पोषण की जरूरत है , इसमे मुख्य रूप से जिंक बोरण आदि होते है , यह सब तत्व मिट्टी को और उर्वरक करने मे फायदेमंद होते है ।

मजबूत जड़े बेहतर फसल का आधार बनती है ?

जिबरेलिन एसिड फसलों को बहुत अधिक मजबूत करने मे कारगर होती है जिससे की फसलों को कोई नुकसान नही होता है और अधिक समय तक यह सुरक्षा करते रहती है ,पौधो की मजबूत जड़ ही इसके लिए बहुत अत्यधिक होती है एक अच्छा पौधा तब ही बनेगा जब उसकी जड़े मजबूत बनेगी , पौधो की जड़े पोशाक तत्वो को सोखने के लिए सहायक रहेंगी , और फसलों की शक्ति को बढ़ाने मे मददगार साबित होंगी ।

कीटो का प्रबंधन ?

फसलों को बचाने के लिए हम कीटो से बचने के लिए और किस्तों की महामारी से बचने के लिए निगरानी की सिफ़ारिश की जाती है , ऐसे मे कीटो से बचने के लिए हमे सतर्कता अत्यधिक आवस्यक है ।

विशेषज्ञो की सलाह लेना ?

अगर आपको खेती के बारे मे ज्यादा कुछ नही समक्ष रहा है या आप किसी बात को लेकर भ्रमित है तो आप ऐसे मे जिले के किसी भी वैज्ञानिक से सलाह ले सकते हो , वह आपको फसलों के जुड़े बहुत तरह की जानकारी देंगे जिससे की आपको फसलों का अधिक फायदा मिलेंगा , वैज्ञानिक आपको फसलों से जुड़े कुछ रहस्यमयी बीमारियो के बारे मे बताएँगे जिसे आप अपनी फसलों को खराब होने से बचा सकते हो ।

फसल चक्र महत्वपूर्ण कुंजी है ?

खेती करने वाला व्यक्ति फसल चक्र को बहुत अधिक महत्व देता है , यह फसल चक्र मिट्टी को फिर से जीवित कर देती है इस लिए फसल चक्र को हमेशा करते रहना चाइए अलग अलग फसल उगाने के साथ ही हम इसमे कुछ ऐसे तत्वो को भी डालते हा जिससे की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने की कोशिस होती है , जहा पर फसल चक्र होता है वही पौधो को पोशाक तत्व प्रदंकरती है , मिट्टी को व्यवस्थित रखने के लिए पोषण देने के लिए सहायक साबित हॉट है , लेकिन ऐसा करने से बदले मे उच्च फसल उर्वरक साबित होती है ।

अगर आप भी खुद से घर पर फसल उगाना चाहते हो और आपको किसी तरह की कोई जानकारी नही मिल रही हो तो हम हमारे द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन जरूर करे आपको सत प्रतिशत फायदा मिलेंगा ही , आपको यह दी गयी जानकारी उपयोगी है , जिसे उन्नत किसान के द्वरा दी गयी सभी फरक की जानकारी हमने आप तक पाहुचा दी गयी है अगर आपको किसी तरह की जानकारी और जानना है तो आप हमारे बाकी पोस्ट तो जरूर देखे ।

 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular