International News

Environment friendly चीजों को बेचकर कमाए मार्केट में डबल मुनाफा, दिनों -दिन बढ़ रही है इसकी डिमांड

यह तो हम सब जानते हैं कि प्राकृतिक ने हमें हर वह चीज दी है जिसकी हमें आवश्यकता है हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में, खैर यह अलग बात है कि हमें उन चीजों की कदर नहीं है और हमारी नजर में उन चीजों का कोई मुल्य नहीं होता। लेकिन समय दर समय यह चीज बदलते जा रहा है और कहीं ना कहीं आज मार्केट में लोगों की डिमांड Environment friendly चीजों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है।

बता दे तो आज ज्यादातर बिजनेस प्लान इस मकसद को लेकर के किया जा रहा है कि किस तरीके से प्राकृतिक के साथ हम अपना रोजगार बना सकते हैं क्योंकि आजकल के लोगों के बीच यह सोच उत्पन्न हो गई है कि हमें प्राकृतिक चीजें ही स्वस्थ और सुरक्षित रख सकती है। अगर आप भी कोई बिजनेस स्टार्टअप या अपना कोई नया कारोबार खोलने की सोच रहे हैं या शुरू करना चाहते हैं तो आप यह काम अवश्य कर सकते हैं जिससे कि आपके आने वाले समय में आपके बिजनेस में बहुत ही ज्यादा तरक्की प्राप्त होगी और आप दिन दुगनी और चार चौगुनी मुनाफा कमा सकते हैं इस कारोबार से, तो हम बात कर रहे हैं प्राकृतिक पत्तों से बने प्लेट और कटोरी के बारे में जो कि बनती है केले के पत्ते से और मक्के के पत्तों से।

क्योंकि ऐसी ही कुछ ताजा खबर हमें बिहार के कुछ राज्यों से मिल रही है जहां पर  केले और मक्के से बनी हुई चीजों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। तो आइए बात करते हैं अब इस नए Business Startup के बारे में और इस नए कारोबार के बारे में आखिरकार इस कारोबार को हम कैसे कर डबल मुनाफा मार्केट में कमा सकते हैं।

Environment friendly
Image Source-news18

आखिरकार क्यों है यह Environment friendly एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट अप

आपको बता दे bihar में मकई की भूसी, केले के पत्ते और जूट जल्द ही प्लेट, कप, गिलास, बैग और कटलरी जैसे कांटे, चम्मच और चाकू, पुआल और प्लास्टिक और पॉलीस्टाइनिन (थर्मोकोल) से बने ट्रे की जगह लेने जा रहे हैं। इस चीज़ को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे लागू कर यह निर्णय लिया है कि प्लास्टिक फ्री राज्य (Plastic Free State) बनाने के लिए 24×7 प्राकर्तिक चीज़ों का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. इसी के चलतेbihar Govt. ने उद्योग विभाग योजना की पहल की है। खादी mall खादी, bihar संग्रहालय और Patana में बिहार एम्पोरियम की अन्य इकाइयां अगले साल जनवरी से मकई की भूसी और केले के पत्ते और जूट के बोरे से बनी कटलरी की बिक्री शुरू की जाएगी। ये बायोडिग्रेडेबल उत्पाद (biodegradable products) प्लास्टिक और थर्मोकोल से बनी वस्तुओं का सबसे अच्छा विकल्प हैं. प्रतिबंध के बाद Environment friendly के अनुकूल उत्पादों की मांग बढ़ेगी।

राज्य सरकार के अनुसार मकई की भूसी, केले के पत्ते और जूट से बने उत्पादों को और अन्य Environment friendly उत्पादों को बेचने के लिए कहा है जो Plastic और थर्मोकोल के विकल्प हो सकते हैं। इन्हीं सारे कारणों की वजह से यह आपके लिए बहुत ही अच्छा कारोबार साबित हो सकता है अगर आप इस Business Startup के साथ चलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button