प्रधानमंत्री पहल योजना 2022 सारी जानकारी
“Pahal Yojana” :- यहाँ पर आपको इस पोस्ट में Pahal Yojana In Hindi के बारे में सारी जानकारी दी गई है | जैसे की ,
- Pahal Yojana In Hindi.
- Pahal Full Form (PAHAL Scheme Full Form).
- DBTL (Direct Benefit Transfer For LPG) Scheme In Hindi.
- LPG Subsidy Yojana (Pahal Yojana).
- Pahal योजना में शामिल होने के लिए.
- Pahal Form.
- Pahal Yojana Portal.
इसके साथ साथ DBTL Scheme In Hindi का पूरा विवरण यहाँ पर दिया गया है | अगर आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा |
Pahal Yojana In Hindi (पहल योजना हिंदी में)
सच बात यह है की इस योजना का नाम दूसरी बार बदला गया है पहले इस योजना का नाम DBTL था उसके बाद MDBTL हुआ और अब यह योजना Pahal Yojana के नाम से जानी जाती है |
सरकार के द्वारा रसोई गैस पर Subsidy देने के लिए पहल योजना का प्रारंभ किया गया था | Pahal Yojana की शुरुआत 1 Jun 2013 को प्रायोगिक तौर पर 291 जिलों में शुरू की गई थी |
और हल ही में हमारी मोदी सरकार ने इस योजना की जाँच करके इसमें कही प्रकार के सुधार करके इस योजना को पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है, और इस पहल योजना की शुरुआत हमारे प्यारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 1 January 2015 को पुरे देश के लिए किया गया है |
इस योजना को मोदी सरकार ने खास करके पूरे देश की महिलाओ के लिए समर्पित की गई है | इस योजना के अंतर्गत रसोई गैस पर सब्सिडी दी जाएगी जो धारक के सीधे Bank Account में जमा होगी | Pahal Yojana के अंतर्गत मोदी सरकार ने Digital India को भी बढ़ावा दिया है |
इस योजना के अंतर्गत जितनी भी सब्सिडी मिलने वाली है उसे Cash में नहीं बल्कि सीधे ही उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी | ऐसा करने से कोई भी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ेगी और उपभोक्ता को अपने हक़ के पैसे सीधे ही मिल जाऐंगे |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की जितनी भी घरेलू महिलाओ है उनके लिए रसोई गैस के सिलिंडर पर सब्सिडी के द्वारा पैसो की बचत की जाएगी | इस योजना के आशय से अगर देखा जाये तो एक आम परिवार के लिए 1 गैस सिलिंडर कम से कम 1 महीना चलता होगा, तो पुरे वर्ष के 12 सिलिंडर होते होंगे और Subsidy के पैसों की बचत को गिना जाये तो 11 सिलिन्डर की Subsidy से 12 सिलिंडर आ जाएगा |
Pahal Full Form (PAHAL Scheme Full Form)
Pratyaksh Hanstantarit Labh ( Direct Benefit Transfer For LPG )
DBTL (Direct Benefit Transfer For LPG) Scheme In Hindi
- हमारे भारत देश में LPG गैस सिलिन्डर धारकों को Direct Benefit Transfer For LPG Scheme के अंतर्गत इसका लाभ मिलेगा |
- इस योजना पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा स्वयं नजर रखी जाएगी |
- पहल योजना के अंतर्गत रसोई गैस सिलिन्डर पर Subsidy दी जाएगी |
- और इस योजना का सीधा लाभ LPG गैस सिलिन्डर उपभोक्ता को होगा |
- इस योजना से LPG सिलिन्डर की कालाबजारी बंद हो जाएगी |
- पहले इस योजना का लाभ केवल जिसके पास आधार कार्ड हो वही उठा सकता है लेकिन अब नई नीति के अनुसार अगर आपका Bank Account हो तो आप भी इस योजना में लाभ ले सकते है |
- इस योजना के अंतर्गत रसोई के लिए LPG गैस सिलिन्डर उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो के 12 सिलिन्डर और 5 किलो के 34 सिलिन्डर पर उन्हें Subsidy दी जाएगी |
- अगर उपभोक्ता को इस योजना में लाभ लेना है तो उनका Bank Account होना बहुत आवश्यक है क्योकि जो Subsidy मिलने वाली है वह Bank Account में जमा होगी |
- इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को जो Subsidy दी जाएगी वह उनकी पात्रता के आधार पर दी जाएगी |
LPG Subsidy Yojana (Pahal Yojana)
- इस Pahal Yojana के अंतर्गत सरकार के द्वारा 21 हजार करोड़ रुपये प्रोवाइड किये गए है |
- इस योजना के अंतर्गत देश के सभी LPG सिलिन्डर उपभोक्ताओं को LPG Subsidy दी जा रही है |
- अगर उपभोक्ता को इस योजना से जुड़ना है तो आपको गैस सिलिन्डर एजेन्सी को अपने आधार नंबर के साथ जोड़ना होगा |
- आपके पास अपना Aadhar Card नहीं है तो आप अपने Bank Account को भी जोड़ सकते है |
- Pahal योजना में शामिल होने के लिए
- अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है तो आपके पास LPG गैस सिलिन्डर का होना बहुत जरुरी है, और अगर आपको इस योजना में शामिल होना है तो आपको अपनी गैस सिलिन्डर वितरक
- एजेन्सी के पास जाकर अपने कुछ Form भरने होंगे और इसके साथ साथ कुछ जरुरी Documents भी आपको शामिल करने होंगे |
- इसके लिए आपको यहाँ पर कुछ इनफार्मेशन दी गई है, आपको इसे ध्यान से पढ़ना होगा |
- अगर आपको इस योजना में शामिल होना है तो सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है |
- आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपका Bank Account का होना बहुत जरुरी है |
Pahal (DBTL) Form
अगर आपको Pahal Yojana से जुड़ना है तो आपको LPG गैस वितरक एजेन्सी को / बैंक को Form भर कर देना है, उसे आपको यहाँ से Download कर सकते है |
Pahal Yojana Form
- Bank Aadhar Link Form.
- LPG Linking Form.
- Without Aadhar Pahal Form For Bank.
- Without Aadhar Pahal Form For LPG Agency.
Pahal Scheme Portal
इस योजना से जुडी ओर जानकारी के लिए उसकी Official Website पर Click करना होगा |
हमने आपको यहाँ पर “Pahal Yojana In Hindi” के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इस योजना के बारे में ओर भी जानकारी चाहिए या आपको कोई Question है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |