Homeमध्यप्रदेश मंडी भावपरियों की तरह खूबसूरत है श्रीदेवी की बहन श्रीलता, खूबसूरती में लगती...

परियों की तरह खूबसूरत है श्रीदेवी की बहन श्रीलता, खूबसूरती में लगती है श्रीदेवी की कार्बन कॉपी

 

श्रीदेवी एक समय में काफी मशहूर एक्ट्रेस थी.

70, 80 और 90 के दशक में अगर सिनेमा में किसी का जादू सिर चढ़कर बोला तो वो थीं श्रीदेवी (Sridevi). जीतेंद्र से लेकर अनिल कपूर तक के साथ जोड़ी बनाने वालीं श्रीदेवी कमाल की एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म थी.

images 2023 01 20T110129.433

लोग श्रीदेवी के करियर के बारे में तो काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों को कम ही पता है. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की और उनकी दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं. लेकिन क्या आप कभी श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलथा से मिले हैं. आज हम उन्हीं का परिचय आप से कराएंगे.

images 2023 01 20T110104.027

खूबसूरती में श्रीदेवी से कम नहीं जाह्नवी की मौसी
यूं तो श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं एक हादसे में उनका निधन हो गया था लेकिन श्रीदेवी का हिंदी सिनेमा में जो योगदान रहा उसे भुलाया नहीं जा सकता.

श्रीदेवी

4 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वालीं श्रीदेवी ने आखिरी सांस तक काम किया. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वालीं श्रीदेवी को उस वक्त स्कूल तक छोड़ना पड़ा था उस वक्त वो सेट पर आतीं तो कई बार उनके साथ उनकी छोटी बहन श्रीलथा भी हुआ करती थीं. श्रीदेवी बड़ी हुईं और उनकी खूबसूरती के चर्चे होने लगे लेकिन उस वक्त की सामने आई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि उनकी बहन श्रीलथा भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं थीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular