देवोलीना के मुस्लिम लड़के संग शादी करने पर भड़के यूजर्स ,बोले- तुम्हें भी श्रद्धा के जैसे फ्रीज में…
टीवी की पॉप्युलर गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी (devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (gym trainer Shahnawaz Shekh) से लव मैरिज (love marriage) की है. एक्ट्रेस लम्बे समय से शाहनवाज़ को डेट कर रही थीं और बिग बॉस (Bigg boss) के दौरान भी उन्होंने किसी को डेट करें का ज़िक्र किया था. देवोलीना ने रेजिस्टर मैरिज की है और अचानक शादी कर फैंस को सरप्राइज़ कर दिया.
एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शादी की पिक्चर्स और वीडियोज़ पोस्ट किए लेकिन फैंस को ये शादी हैप्पी सरप्राइज़ कम और झटका ज़्यादा दे गई क्योंकि यूज़र्स ख़ुश नहीं हैं इस शादी से. लोगों की नाराज़गी की सबसे बड़ी वजह है एक्ट्रेस का मुस्लिम लड़के से शादी करना. इसी वजह से लोगों ने अब देवोलीना को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. कई लोग उनको बुरा-भला कहने लगे और इस शादी को लव जिहाद बताने लगे.
इतना ही नहीं लोग देवोलीना की तुलना श्रद्धा वालकर से करने लगे और आफ़ताब को याद कहने लगे. ट्विटर पर एक्ट्रेस ने जब अपनी शादी की पिक्स पोस्ट की तो एक यूज़र ने ट्रोल करते हुए देवोलीना की पिक्चर पर कमेंट किया- रेस्ट इन फ़्रिज… कई लोगों ने देवोलीना की शादी की तुलना श्रद्धा मर्डर केस से की. इस पर एक्ट्रेस भड़क गई और रेस्ट इन फ़्रिज वाले यूज़र को करारा जवाब दिया. देवोलीना ने लिखा- अरे अरे कहीं आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें आपकी फ्यूचर वाइफ और बेटे मिलकर. मुझे यकीन है याद होगा ही, ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है, लेकिन फिर भी आपको ऑल द बेस्ट.
वहीं ये भी खबरें हैं कि देवोलीना का परिवार इस शादी से ख़ुश नहीं है… शादी की रस्मों और तस्वीरों में भी परिवार के लोग नहीं दिखे. इस नाराज़गी की ख़बर को और हवा देने का काम कर रही है एक्ट्रेस के भाई की इंस्टाग्राम पोस्ट. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- अपने आप में डूबे लोग सिर्फ़ उसी के बारे में सोचते हैं जो उन्हें इस समय अच्छा महसूस कराता है. उनके मन में किसी और के लिए कोई सम्मान या आदर नहीं होता है, लेकिन बाद में उन्हें हैरानी होती है कि आखिर उनके रिश्ते विफल क्यों होते हैं?
हालांकि उनके भाई ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि ये पोस्ट उन्होंने अपनी बहन के लिए ही शेयर की है क्योंकि उनका परिवार इस शादी से ख़ुश नहीं.