थ्रेसर पर सरकार से सब्सिडी कैसे ले, कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश 2022
कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश 2022
थ्रेसर पर सरकार से सब्सिडी कैसे ले
आज के आधुनिक जीवन में किसानों के लिए भी बहुत सारी ऐसी मशीनें बनाई गई है जिससे कि वह आसान तरीके से खेती कर सकते हैं।
यह तो हम सब जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था जो है वह कृषि क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा उज्जवल है और हमारी अर्थव्यवस्था भी कहीं ना कहीं किसी क्षेत्र पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है।
इसके लिए आधुनिक सरकार ने आधुनिक कृषि में मशीनों के बढ़ते हुए प्रयोग एवं किसानों की आमदनी को डबल करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगभग सभी प्रकार के किसी यंत्रों पर सब्सिडी किसान को मिलती है।
आधुनिक मशीन की खोज करने के पीछे बस यही मकसद है कि किसान आसान तरीके से और कम समय में अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके और आसानी से खेती कर सकें।
आपको बता दें कि आज के इस तेजी से बढ़ते हुए समय में टेक्नोलॉजी जो है वह बहुत ही आसान तरीके से आपको आगे बढ़ने में मदद करती है और इसी को देखते हुए सरकार ने बहुत सारी कृषि यंत्रों को भी विकसित किया है और उस पर खास ध्यान दिया है जिससे कि कृषि को हम आगे और भी उज्जवल भविष्य सके।
आपको बता दें तो हर कंपनियां आज इस तरीके की मशीन को बनाने पर खास ध्यान दे रही है और उनके कमाई का एक अच्छा खासा स्रोत भी है यह कृषि यंत्र ।
आपको बता दें तो हाल में ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मल्टी क्रॉप थ्रेशर सब्सिडी देने पर आवेदन की मांग की गई है।
मल्टीक्रॉप थ्रेशर क्या है? Multicrop थ्रेशर प्रतीक्षा सूची
जैसा कि आप नाम से ही इस चीज के बारे में ज्ञान अर्जन कर सकते हैं कि यह एक तरीके का मशीन है जो कि कई फसलों के लिए काम में आती है बाजार में इसके विभिन्न – विभिन्न तरह की मल्टी क्रॉप थ्रेशर आज के समय में उपलब्ध है ।
आपको बता दें कि भारतीय मानक संस्थान यंत्र को बनाने के लिए कुछ निर्देश देता है और उनके अनुसार अगर थ्रेशर बनाया गया हो तो, उन थ्रेशरों को भारतीय मानक संस्थान मान्यता देता है।
आज के समय में बाजार में विभिन्न विभिन्न क्षमता तथा विभिन्न विभिन्न शक्तियों की आवश्यकता के साथ बहुत सारी मशीनें उपलब्ध है इसलिए आप लेने से पहले उसकी क्षमता और और उसकी शक्ति के बारे में पता करके और अपने आवश्यकता के अनुसार सही थ्रेसर का चुनाव कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन मल्टी क्रॉप थ्रेशर अनुदान के लिए? थ्रेशर मशीन की कीमत
सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं।
परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है।
इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें |