HomeTrendingटाटा नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर दे रही MG की इलेक्ट्रिक एसयूवी,...

टाटा नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर दे रही MG की इलेक्ट्रिक एसयूवी, हर महीने ताबड़तोड़ सेल

टाटा नेक्सॉन : भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में से एक है. यहां हर सेगमेंट की कारों के लिए बड़ा कस्टमर बेस है. यही कारण है कि दुनिया भर की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG ने भारत में साल 2019 में अपना बिजनेस शुरू किया था. तब से कंपनी कई मॉडल यहां लॉन्च कर चुकी है. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एमजी ने एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) लॉन्च की है.

भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पर टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) का कब्जा है. यह कार लॉन्च के बाद से ही नंबर 1 बनी हुई है. इसके बावजूद एमजी जेड एस ईवी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कंपनी ने जून 2022 में 4,503 यूनिट्स सेल कीं. मई 2022 की तुलना में कंपनी ने इस कार की सेल में 27 फीसदी ग्रोथ दर्ज की. इस एसयूवी की लॉन्च के बाद से 5,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.

कंपनी के मुताबिक यह कार भारत में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और हर महीने इसकी 1000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो रही है. यह कार सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आती है. कार में 50.3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाता है. एमजी की यह कार बाकी मॉडल्स की तरह ही एक कनेक्टेड कार है जो i-smart टेक्नॉलजी से लैस है. इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं जो आपके ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते है.

यह कार दो बैटरी ऑप्शन के साथ है. कंपनी इस कार में 51kWh और 73kWh बैटरी ऑप्शन दे रही है जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. यह ईवी 156PS पावर और 280Nm टॉर्क जेनेरेट करती है और बात करें स्पीड की तो एमजी जेड एस ईवी 8.5 सेकेंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. MG ZS EV को कंपनी ने 461 किमी की लंबी रेंज के साथ कंपनी ने बाजार में उतारा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular