Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारजल्दी करे आवेदन कही लेट न हो जाये , प्याज भंडारण योजना...

जल्दी करे आवेदन कही लेट न हो जाये , प्याज भंडारण योजना मध्य प्रदेश , प्याज भंडार गृह मध्य प्रदेश 2022-23

Onion Warehouse Subsidy Scheme 2022 | प्याज भंडारण योजना मध्य प्रदेश | pyaj bhandaran yojna mp registration 2022 | प्याज भंडार गृह मध्य प्रदेश | प्याज भंडारण योजना 2022 mp | प्याज भंडारण योजना m p | प्याज भंडारण योजना m. p. 2022 | Warehouse Subsidy Scheme 2022 | प्याज भंडार गृह



मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है कि प्याज / नश्वर भंडारण ग्रह योजना को पुनः शुरू कर दिया गया है | हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने प्याज भंडारण क्षमता मे वृद्धि को लक्ष्य से संबंधित सूचना जारी की है, जिससे राज्य के प्रत्येक जिले तथा वर्गवार आवेदन मांगे है | किसान इस योजना में जल्द आवेदन कर इसका लाभ उठाएं


| वर्तमान मे भंडारण योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू है |

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मध्य प्रदेश मे “प्याज भंडार गृह” यानि गोदाम बनाने के लिए राज्य के किसानों को सरकार अनुदान/ सब्सिडी देगी |

अभी फिलहाल मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों से 50 मीट्रिक टन का प्याज भंडारण योजना 2021 mp के तहत आवेदन मांगे हैं |

इच्छुक किसान pyaj bhandaran yojana mp registration करा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है .

 


योजना का नाम प्याज भंडार गृह मध्य प्रदेश
सरकारी वेबसाइट pyaj bhandaran yojna mp registration 2022
भंडारण योजना क्षमता 50 मीट्रिक टन / इकाई
सब्सिडी कितना 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी
लाभार्थी मध्यप्रदेश के किसान

प्याज भंडार गृह मध्य प्रदेश 

 

प्याज भंडार गृह मध्य प्रदेश हेतु पात्रता और आवश्यक शर्तें


?

प्याज भंडारण योजना के अंतर्गत सब्सिडी राशि किसान को निमम्न पात्रता और जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जारी की जाएगी |

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को आगे लाने और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए योजना को तैयार किया है –

मध्य प्रदेश फसल पंजीयन 2022 शुरू MP Rabi fasal panjiyan

  • मध्य प्रदेश प्याज भंडार गृह योजना के लाभार्थी को पहले ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना मे पंजीयन करवाना होगा |
  • आवेदन करने वाले किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि पर प्याज का उत्पादन करना आवश्यक है |
  • प्याज भंडारण की लागत 3,50,000 का 50% अधिकतम अनुदान यानि की सब्सिडी राशि ₹1,75,000 ही डी जाएगी |
  • प्याज भंडारण गृह का नक्शा और निर्माण NHRDF द्वारा जारी निर्धारित मापदंड के अनुसार ही होना चाहिए




    • भंडारण योजना के अंतर्गत परियोजना की पूंजी लागत पहले किसान वहन करेग तथा बाद मे सब्सिडी सरकार किसान के खातों मे डाल डी जाएगी |



  • प्याज भंडारण की क्षमता 50 मेट्रिक टन होगी |
  • जिन किसानों ने पहले किसी भी योजना के तहत प्याज भंडार बनवा रखा है उन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2022 मध्यप्रदेश के किसान हुए खुश


  • अजजा / अजा वर्ग के किसान वर्ग ही इस योजना के पात्र माने जायेगे |
  • इस योजना के अंतर्गत बना गोदाम केवल प्याज के भंडारण के लिए ही काम मे लेना है |
  • प्याज भंडार ग्रह की अनुदान राशि किसान के खाते मे सीधे DBT के माध्यम से भेजी जाएगी |
प्याज भंडारण योजना मध्य प्रदेश | pyaj bhandaran yojna mp registration | 


प्याज भंडार गृह मध्य प्रदेश

यह योजना मध्य प्रदेश के सभी जिलों से इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं | अभी सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों के लिए लक्ष्य जारी किए हैं |

बता दे की सामान्य अथवा पिछड़े वर्ग के किसान अभी इसयोजना के लिया आवेदन नहीं कर पाएंगे |

एमपी ई उपार्जन किसान पंजीकरण 2022

प्याज भंडार गृह सब्सिडी मध्य प्रदेश ?

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग की और से यह राज्य के किसानों को सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी | लाभार्थी किसानों को प्याज भंडार गृह पर निर्धारित अधिकतम लागत राशि का 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान है |


मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के तरफ से 50 मीट्रिक टन क्षमता वाले प्याज भंडार के लिए अधिकतम 3,50,000 रुपए की लागत तय की गई है | इसमें किसानों को लागत की अधिकतम 1 लाख 75 हजार रुपये सब्सिडी अनुदान के रूप मे दिए जाएंगे |

गेंदा फूल की खेती कैसे करे | हजारा गेंदा फूल की खेती | गेंदा फूल का रेट 2022




प्याज भंडारण योजना m p सब्सिडी कब जारी होगी ?

किसान को सबसे पहले आवेदन करना होगा फिर अपने क्षेत्र के आवेदक किसानों की सूची अनुमोदित होगी | प्याज भंडारण गृह का भौतिक सत्यापन के लिए जिले के उप / सहायक संचालक उद्यान की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी |




समिति के द्वारा मूल्यांकन एवं भौतिक सत्यापन तथा अनुशंसा के आधार पर संबंधित किसान को अनुदान की राशि का भुगतान जारी किया जाएगा | यह भुगतान किसान को डी.बी.टी. के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में जारी किया जाएगा |

मध्यप्रदेश प्याज भंडार गृह सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन

pyaj bhandaran yojna mp registration 2022 हेतु उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर किसान पंजीयन कर सकते हैं | – मध्यप्रदेश प्याज भंडार गृह आवेदन

पॉली हाउस सब्सिडी | पॉली हाउस कैसे बनाएं


| पाली हाउस लोन स्कीम

प्याज भंडारण गृह निर्माण के लिए आवेदन 16 सितंबर 2021 से शुरू हुए है | यह आवेदन जिले के दिए हुए लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा |

आवेदन लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकता है। यदि किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश की सरकारी साइट पर देख सकते हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular