Homeमध्यप्रदेश मंडी भावजब लव लेटर के साथ पकड़ी गई थीं एक्ट्रेस Sai Pallavi, मम्मी-पापा...

जब लव लेटर के साथ पकड़ी गई थीं एक्ट्रेस Sai Pallavi, मम्मी-पापा ने की थी जमकर पिटाई

Sai Pallavi Love Letter: साउथ की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस साई पल्लवी से किसी को प्यार न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. बिना मेकअप और फिल्टर के फिल्मों की नेचुरल ब्यूटी कही जाने वाली साई पल्लवी से दुनियाभर में दीवाने हैं. ज्यादातर फैंस को सपना होगा कि काश साई पल्लवी (Sai Pallavi) उन्हें प्यार करती, लेकिन वो कितना खुशकिस्मत होगा जिसके लिए एक्ट्रेस का दिल धड़कता होगा.

 

जब लव लेटर के साथ पकड़ी गई थीं एक्ट्रेस Sai Pallavi, मम्मी-पापा ने की थी जमकर पिटाई
जब लव लेटर के साथ पकड़ी गई थीं एक्ट्रेस Sai Pallavi, मम्मी-पापा ने की थी जमकर पिटाई

images 2022 12 14T162732.346 1 images 2022 12 14T162739.787 1 images 2022 12 14T162747.265 1 61ade094ab485886cc81c2dc7a737b5898400 1

उनकी फिल्में हो या पर्सनल लाइफ, फैंस हमेशा एक्ट्रेस के बारे में और अधिक जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में साई पल्लवी ने उन दिनों को याद किया जब, स्कूल में एक लड़के के लिए लिखे गए एक लव लेटर के बारे में पता चलने के बाद मम्मी-पापा ने उनकी खूब पिटाई की थी.

साई पल्लवी इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘विराट पर्वम’ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में राणा दग्गुबाती उनके साथ मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में भी साई पल्लवी की किरदार वेनेला को अपने प्यार रवि को एक लेटर देने के लिए जान जोखिम में डालते दिया गया है. इसी सीन पर पल्लवी ने बताया कि लव लेटर को लेकर एक बार उनकी भी पिटाई हो चुकी है. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस ने फिर कभी कोई लेटर लिखने की कोशिश नहीं की. साई पल्लवी ने इंटरव्यू में बताया कि असल जिंदगी में उन्होंने सिर्फ एक बार लेटर लिखा है.

साई ने कहा, ‘मैंने एक लड़के को एक चिट्ठी लिखी थी, यह मेरा बचपन था. शायद जब मैं सातवीं कक्षा में थी तब की बात है. लेकिन मुझे मेरे मम्मी-पापा ने चिट्ठी के साथ पकड़ लिया और बहुत मारा.’ जब यही सवाल उनके सह-कलाकार राणा दग्गुबाती से किया गया, तो एक्टर ने बताया की उन्होंने अपने दिवंगत दादा-फिल्म निर्माता दग्गुबाती रामनायडू को एक लेटर लिखा था. राणा ने कहा, ‘जी हां, मैंने बचपन में अपने दादाजी को करमचेडु में एक लिखा था, बस वही एक लेटर था. उसके बाद मैंने किसी को पत्र नहीं लिखा.’ बता दें कि साई पल्लवी अपनी अगली फिल्म ‘गार्गी’ में दिखाई देंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular