Homeमध्यप्रदेश मंडी भावजब डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से की थी चड्डीया दिखाने और संबंध...

जब डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से की थी चड्डीया दिखाने और संबंध बनाने की मांग,तब सलमान ने बचाया था प्रियंका चोपड़ा को,जाने पूरा मामला

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने करियर में कई बुरे दौर से गुजरना पड़ा है। यहां तक कि एक बार एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की डिमांड से इस कदर आहत हुई थीं कि उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी थी।

उस समय सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी बहुत मदद की थी। इस बात का खुलासा खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने मेमॉयर अनफिनिश्ड’ (Unfinished) में किया है। प्रियंका के मुताबिक़, करियर की शुरुआत में उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली थी, जिसके एक सेडक्टिव गाने के लिए उन्हें स्ट्रिप करना था।

 

जब डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से की थी चड्डीया दिखाने और संबंध बनाने की मांग,तब सलमान ने  बचाया था प्रियंका चोपड़ा को,जाने पूरा मामला
जब डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से की थी चड्डीया दिखाने और संबंध बनाने की मांग,तब सलमान ने बचाया था प्रियंका चोपड़ा को,जाने पूरा मामला

ऐसी थी गाने की डिमांड

प्रियंका ने फिल्म और इसके मेकर के नाम का खुलासा तो नहीं किया। लेकिन उन्होंने बताया कि इस गाने में उन्हें धीरे-धीरे कपड़े उतारने थे। उन्हें यह सलाह दी गई थी कि वे अपने शरीर पर जैकेट, स्टॉकिंग्स और बालों के रिबन जैसे कपड़ों की लेयर रख सकती हैं, ताकि वे चार मिनट लंबे गाने को और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए इन्हें एक-एक कर उतार सकें।

यह थी डायरेक्टर की मांग

अनफिनिश्ड में प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा  से अपनी स्टाइलिश से बात कराने के लिए कहा। उन्होंने फोन स्टाइलिश को पकड़ा दिया, जिस पर उन्होंने डायरेक्टर को उससे यह कहते हुए सुना कि ‘जो भी हो, चड्डियां दिखनी चाहिए, नहीं तो लॉग पिक्चर देखने क्यों आएंगे।’ प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर की यह बात सुनी..

Also Read:Bollywood:पॉपुलर होने के लिए क्यारा आडवाणी ने पार कर दी सभी हदें, कर दिया यह बड़ा गंदा काम,फोटोस देखकर शर्म से झुक जाएगी आंखें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular