Homeमध्यप्रदेश मंडी भावजब अक्षय कुमार के सामने टिंकल खन्ना की मां ने रखा था...

जब अक्षय कुमार के सामने टिंकल खन्ना की मां ने रखा था लिवइन में रहने का शर्त,शादी करने के लिए कई मुश्किलों से गुजरे थे अक्षय

अक्षय कुमार:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं, एक्ट्रेस बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी हैं. लेकिन वो कहते हैं न हर किसी का करियर इस इंडस्ट्री में उनके पिता जैसा नहीं होता, वैसा ही कुछ ट्विंकल खन्ना के साथ भी हुआ. कुछ बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद ट्विंकल पूरी तरह से सिनेमा से गायब हो गई. ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था, एक्ट्रेस की ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

images 2022 12 29T132802.743 images 2022 12 29T132735.724 images 2022 12 29T132659.621 images 2022 12 29T132023.624 1

इस फिल्म में हमें उनके साथ बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा बिजनेस किया था. जिस वजह से उनकी पहली फिल्म तो हिट साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद हमें एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं जिसमें जान (1996), दिल तेरा दीवाना (1996), उफ्फ ये मोहब्बत (1997), जब प्यार किसीसे होता है (1998) जैसी फिल्में शामिल थीं.

कई फिल्मों में एक्ट्रेस का जादू चला भी जिसमें उनकी बादशाह और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन एक्ट्रेस की ये फिल्में भी उनके को-स्टार के वजह से चली थीं. एक्ट्रेस आखिरी बार हमें अपनी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ फिल्म में नजर आईं थीं. एक्ट्रेस की ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था. आपको बता दें, ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी 17 जनवरी 2001 में हुई थी. जिसके बाद से वो हमें किसी फिल्म का हिस्सा बनते हुए नजर नहीं आईं.

ट्विंकल ने खुद बताई थी बॉलीवुड छोड़ने की वजह
न्यूज 18 की खबर के अनुसार ट्विंकल बताती हैं कि वो शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं, जिस वजह से वो अपने जीवन में आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तमन्ना रखती थीं. लेकिन उनके जीवन में दिक्कत ये थी कि उनके माता पिता दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार थे, जिस वजह से एक्टिंग के अलावा उनका दूसरे किसी करियर को चुनना बेहद मुश्किल था. एक्ट्रेस ने अपने एक खास इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां डिंपल कपाड़ियां ने उनसे कहा कि, ‘यदि तुम चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हो तो ये एक पॉपुलर एक्ट्रेस बनने के बाद भी किया जा सकता है, लेकिन अगर तुमने अभी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की तो एक्ट्रेस बनना बहुत मुश्किल होगा’

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ”फिल्मों में 8 साल लगातार काम करने के बाद उन्हें लगा कि वो एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से फेल हो गई हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि वो किसी और छेत्र में परफॉर्म नहीं कर सकती हैं.

फिल्म प्रोड्यूसर हैं ट्विंकल खन्ना
फिल्मों में करियर जब नहीं चला तो ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया. वो ज्यादातर उन्हीं फिल्मों को प्रोड्यूस करती हैं जिनमें उनके पति अक्षय कुमार काम कर रहे होते हैं. जिनमें पटियाला हाउस(2011), पैड मैन (2018), तीस मार खान (2010), थैंक यू (2011) जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं. ट्विंकल एक हाउसवाइफ होने के साथ साथ एक बेहतरीन लेखक भी हैं, जहां उनकी कई किताबें अब तक पब्लिश हो चुकी हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular