Steel-Cement Price Decreased: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के बाद मोदी सरकार ने स्टील और सीमेंट के रेट भी कम कर दिए हैं। लोहे और स्टील के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतों को कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम किया गया है। केंद्र सरकार ने कहा कि स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। इसी के साथ यह भी कहा कि सरकार ने प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क को कम करने का फैसला किया है। बता दें कि इस मामले में भारत की आयात निर्भरता अधिक है।
सीमेंट के भी घटेंगे दाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक सीमेंट की कीमत कम करने के लिए लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं। इससे कीमतों में कमी आने की संभावना है।
क्या कहते हैं व्यापारी
उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ से प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने सीमेंट के दाम कम होने की संभावना के बीच कहा है कि भवन निर्माण में सभी आइटम डंप हैं। फिर चाहे वह बालू हो या फिर मौरंग, गिट्टी, ईंट आदि सभी चीजें नार्मल हैं। सरिया के भाव में लगातार कमी आ रही है। हालांकि 60,000 रुपये टन का आंकड़ा वापस लाने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।
By:Jyoti