HomeTrendingगेहूं के दाम में होने वाली है जोरदार बढ़ोतरी, यह देश भारत...

गेहूं के दाम में होने वाली है जोरदार बढ़ोतरी, यह देश भारत से खरीदेगा बड़ी मात्रा में गेहूं

 

मिस्र ने 55,000 टन भारतीय गेहूं (Indian Wheat) की पहली खेप को मंजूरी दे दी है. मिस्र (Egypt) के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह (Alexandria Port) पर पहली खेप पहुंचने के बाद गेहूं की जांच की गई और तय मानकों पर खरा उतरने के बाद हरी झंडी मिली. खबरों के मुताबिक मिस्र ने भारत द्वारा भेजे गए गेहूं की गुणवत्ता की सराहना की. पिछले कुछ दिनों से भारतीय गेहूं को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. हाल ही में तुर्की (Turkey) ने भारतीय गेहूं की खेप को यह कहकर लौटा दिया था कि इसमें रूबेला वायरस पाया गया है. लेकिन भारत द्वारा भेजी गई गेहूं की पहली खेप को मिस्र ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही गेहूं सभी तरह की जांच में सही पाया है.

‘द हिंदू बिजनेस लाइन’ ने एक निर्यातक (Exporter) के हवाले से लिखा कि गेहूं बेचने के लिए मिस्र सबसे कठिन बाजार है. साथ ही बड़ा बाजार भी है.

मिस्र ने 55,000 टन भारतीय गेहूं (Indian Wheat) की पहली खेप को मंजूरी दे दी है. मिस्र (Egypt) के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह (Alexandria Port) पर पहली खेप पहुंचने के बाद गेहूं की जांच की गई और तय मानकों पर खरा उतरने के बाद हरी झंडी मिली. खबरों के मुताबिक मिस्र ने भारत द्वारा भेजे गए गेहूं की गुणवत्ता की सराहना की. पिछले कुछ दिनों से भारतीय गेहूं को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. हाल ही में तुर्की (Turkey) ने भारतीय गेहूं की खेप को यह कहकर लौटा दिया था कि इसमें रूबेला वायरस पाया गया है. लेकिन भारत द्वारा भेजी गई गेहूं की पहली खेप को मिस्र ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही गेहूं सभी तरह की जांच में सही पाया है.

‘द हिंदू बिजनेस लाइन’ ने एक निर्यातक (Exporter) के हवाले से लिखा कि गेहूं बेचने के लिए मिस्र सबसे कठिन बाजार है. साथ ही बड़ा बाजार भी है और जिस तरह से मिस्र ने भारतीय गेहूं की पहली खेप को स्वीका

By :Jyoti

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular