Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारकिसानों को आज दिया जाएगा बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल...

किसानों को आज दिया जाएगा बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

फसल नुकसान का मुआवजापिछले दिनों किसानों बेमौसम बारिश एवं ओला-वृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ था। मध्य प्रदेश सरकार किसानों को पिछले वित्त वर्ष के खरीफ एवं रबी सीजन में हुई फसल क्षति की भरपाई के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भरपाई के बाद अब पिछले दिनों हुई फसल क्षति की भरपाई भी करने जा रही है | मध्य प्रदेश में दिसम्बर के अंत में तथा जनवरी के प्रथम सप्ताह में राज्य के कई जिलों में बारिश एवं ओला-वृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ था। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों क्षति पूर्ति करने का फैसला लिया था, जिसके तहत किसानों को आज 17 फरवरी के दिन किसानों को राहत राशि दी जाएगी।किसानों को यह क्षतिपूर्ति फसल बीमा के अलावा दी जा रही है | यह राशि उन किसानों को दी जाएगी जिनका फसल बीमा नहीं है । राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज दिन में 3:00 बजे एक क्लिक से किसानों को मुवाब्जा देने जा रही है |  23 ज़िलों के किसानों को दिया जाएगा मुआवजामुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रदेश के 1 लाख 46 हजार से अधिक किसानों को 202 करोड़ 90 लाख रूपये की फसल-क्षति राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। प्रदेश में गत दिनों असामयिक वर्षा एवं ओला-वृष्टि से 23 जिले के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था। प्रदेश में एक लाख 34 हजार 19 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें प्रभावित हुई थी। सर्वे के बाद प्रभावित किसानों को फसल क्षति की राशि का वितरण किया जा रहा है। Previous articleजानिए किसानों को किस जिले में कितने फसल बीमा दावों का किया गया भुगतान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular