वेब सीरीज, ठंड में भी होगा आपको गर्मी का एहसास
देश में OTT प्लेट फॉर्म्स की और अब दर्शक कही जियादा आकर्षित हो रहे है। फिल्मों से कहीं अधिक वेब सीरीज मशहूर हो रही है। MX PLAYER ने एक ख़ास जगह बना ली है। उस का कारण है यहाँ दिखाए जानेवाली BOLD WEBSERIES .जो की लोगों को पसंद आ रही हैं। पहले आश्रम अब mx player पर एक ऐसी वेब सीरीज की चर्चा चारो तरफ हो रही है। वह रोजाना लोकप्रियता के हिसाब से भी सबसे ऊपर चल रही है। एमएक्स प्लेयर MX Player Bold Web Series बोल्ड वेब सीरीज पहले प्रकाश झा द्वारा बनी वेब सीरीज आश्रम 3 में बोल्ड सींस की खूब चर्चाएं चली। लेकिन अब उसका भी रिकॉर्ड टूटने वाला है।
जी हां दोस्तों अब एक और एमएक्स प्लेयर पर बोल्ड सीरीज हेलो मिनी MX PLAYER PAR BOLD WEB SERIES HELLO MINI जिसका तीसरा सीजन खूब चर्चा में है। हेलो मिनी देखा जाए तो सबसे ज्यादा चर्चा में है। एक महत्व पूर्ण बात आप को कहना चाहते है की आप अपने बच्चों पर जरूर नजर रखें और इस सीरीज से दूर ही रखें। वैसे हमारी सभी को सलाह यह है कि इस को आप अकेले ही देखें तो बहुत अच्छा होगा। दरअसल इस सीरीज में एंटरटेनमेंट तो है ही ज्यादा बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं। यदि आपके साथ कोई और होगा तो आप थोड़ा असहज हो सकते हैं। आज कल यह सीरीज खूब चर्चा में है। जहां भी देखो इसी के चर्चे हो रहे हैं। जिस तरह से पहले आश्रम सीरीज के खूब चर्चे हुए थे अब उसका भी इस वेब सीरीज ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उधर आईएमडीबी ने भी अच्छी रेटिंग दी है 10 में से 8. 2 की रेटिंग दी गई है। बता दें कि हेलो मिनी 3 HELLO MINI 3 MX PLAYER की एक रोमांटिक थ्रिलर वेब सीरीज है। एक लड़की मिनी की कहानी है। इसके निर्देशक हैं फारुख कबीर वेब सीरीज नोवोर्नील चक्रवर्ती और कॉकटेल्स के लिखे उपन्यास पर आधारित है। एक युवा लड़की कोलकाता को छोड़ मुंबई आ जाती है और देखती है कि कोई उसका पीछा कर रहा है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसे उसकी कीमत जानने के लिए मजबूर कर रहा है। वह उस अजनबी की तरफ आकर्षित होती है बाद में उसको समझ आती है कि वास्तव में वह उसकी मदद कर रहा है।