Homeब्रेकिंग न्यूज़कपास की रिकॉर्ड 12600 रु. लगी बोली

कपास की रिकॉर्ड 12600 रु. लगी बोली

 

16 हजार क्विंटल बिका गेहूं

अनाज मंडी में रिकॉर्ड 16 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं नीलाम हुआ, जबकि सोमवार से शुरू हुई सरकारी केंद्रों की खरीदी पर एक गेहूं का दाना भी नहीं आया।

वजह थी किसान बिना ज्यादा झंझट के नकद भुगतान चाहते हैं, जबकि सरकारी खरीदी में कई तरह के पेंच हैं। कपास मंडी भी बोली रिकॉर्ड स्तर पर रही।

मोठापुरा के किसान व ऊन क्षेत्र के कमोदवाड़ा के किसानों को कपास का सबसे ज्यादा भाव मिला है।

मोठापुरा के किसान नितिन शंकरलाल पाटीदार के 12 क्विंटल कपास को रिकॉर्ड 12 हजार 600 रुपए क्विंटल भाव मिला।

Khargone Cotton Reached In Market On 500 Vehicles And 112 Bullock Carts For Auction

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular