Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का होगा सर्वे, किसानों को दिया...

ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का होगा सर्वे, किसानों को दिया जायेगा मुआवजा 2022

ओलावृष्टि से फसल नुकसान का मुआवजा
पिछले दो दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर जारी है, जिसके चलते किसानों की खेत में खड़ी रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है | ओलावृष्टि में किसानों की गेहूं, चना, मटर ,लहसुन और मेथी की फसलों में खासा नुकसान हुआ है। फसल को हो रहे नुकसान की भरपाई किसानों को करने के लिए सरकार ने सर्वे करने के निर्देश दे दिए हैं जिससे किसानों को समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भरपाई की जा सके |
मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने ओला-वृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसानों की शिकायत से पहले उनके खेतों में जाकर सर्वेक्षण दल द्वारा सर्वे कराया जाये। कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों को आरबीसी 6 (4) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों की क्षति का आकलन ठीक ढंग से किया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक किसान को संतुष्ट करें। किसानों को आश्वस्त किया गया कि क्षति का मुआवजा उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा।
सर्वे की होगी विडियोग्राफी
ओला-वृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान के सर्वे के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति आरबीसी 6 (4) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में की जायेगी। इस संबंध में बीमा कम्पनियों को भी निर्देश दिये जायेंगे। सर्वे की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जायेगी। पंचनामे पर किसान के हस्ताक्षर भी करवाए जाएंगे ।

Previous articleफसल सहायता योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular