Trending

ऑटो ड्राइवर से विदेशी लड़की ने रचाई शादी, देश के सच्चे प्यार की मिसाल

ऑटो ड्राइवर से हुआ विदेशी लड़की को प्यार, भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

भारत के अनंतराजू की बेल्जियम की केमिली से पहली मुलाकात 2019 में हुई थी. तब केमिली अपनी फैमिली के साथ हम्पी घूमने आई थीं. उस वक्त ये फैमिली अनंतराजू की ईमानदारी और मेहमानवाजी से काफी प्रभावित हुई थी. ऐसे में अपने देश लौटने के बाद भी केमिली सोशल मीडिया के माध्यम से अनंतराजू के संपर्क में बनी रहीं.

अनंतराजू और केमिली की शादी (FB)
हालांकि, कुछ महीने बाद उन्होंने अपने-अपने परिवार को अपने ‘लॉन्ग डिस्टेंस लव’ के बारे में बता दिया. दोनों परिवार वालों को इससे कोई ऐतराज नहीं था. उन्होंने कपल को शादी की मंजूरी दे दी. आखिरकार बीते शुक्रवार को कपल शादी के बंधन में बंध गया.

‘वादा किया था कि फिर से आएंगे’

अनंतराजू कहते हैं कि केमिली अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ 2019 में हम्पी आई थीं. चूंकि वे पहली बार हम्पी आए थे, इसलिए यहां ठहरने और खाने-पीने को लेकर चिंतित थे. लेकिन मैंने सुनिश्चित किया कि उन्हें रुकने के लिए सबसे अच्छा होटल मिले. परिवार मेरी व्यवस्थाओं से खुश था और उसने मुझसे वादा किया था कि वे फिर से हम्पी आएंगे. इस बीच अनंतराजू और केमिली सोशल मीडिया और फोन के जरिए बातें करने लगे.

‘प्यार की कोई सीमा नहीं होती’

बकौल अनंतराजू कुछ ही दिन में हमें एक दूसरे से प्यार हो गया. हमने पिछले साल ही शादी करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना के चलते इसमें देरी हुई. हालांकि, अब हमने शादी कर ली है. हमारी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई है. शादी में केमिली के करीब 40 रिश्तेदार और दोस्त हम्पी आए थे. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत अच्छा पल था. मेरी शादी ने साबित कर दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button