एमस धोनी और साक्षी ने साल 2010 में एक दूसरे के साथ शादी की थी. दोनों की शादी को अब पूरे 11 साल हो गए हैं. 4 जुलाई 2010 को ही माही ने साक्षी को अपना हमसफर बनाया था. धोनी की लवस्टोरी के बारे में तमाम बातें करते हैं लेकिन आज हम आपको इसकी सच्चाई बताते हैं.
साक्षी से पहले धोनी किसी और लड़की को पसंद करते थे. हालांकि एक कार एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद धोनी काफी समय तक दुखी रहे थे. उनके टूटे दिल को संभाला साक्षी ने जो उनकी जिंदगी में फिर से प्यार लेकर आई.
साक्षी ने कहा था, ‘मैं उनसे पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिेए मिली थी, और ये ताज में मेरी इंटर्नशिप का आखिरी दिन था, और वह (धोनी) मुझे बहुत ही नियमित लड़के और बहुत सामान्य लगे थे. उन दिनों मैं क्रिकेट को इतना नहीं फॉलो करती थी. मैं सचिन तेंदुलकर, द्रविड़, सौरव गांगुली को जानती थी. लेकिन धोनी के बारे में मैं इतना जानती थी कि एक पहाड़ी खिलाड़ी है उसके लंबे बाल हैं और वह भारी भरकम है.’
दोनों ने मार्च 2008 में डेटिंग शुरू की, साक्षी ने उस साल धोनी की बर्थडे पार्टी में भी शिरकत की थी, जो मुंबई में मनाया गया था. हालांकि शादी तक दोनों ने इस रिश्ते को छुपा कर रखा था. उस समय धोनी का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता था.