Homeमध्यप्रदेश मंडी भावउर्फी जावेद से प्रोड्यूसर ने करवाया था गंदा सीन शूट,ऊर्फी बोली...

उर्फी जावेद से प्रोड्यूसर ने करवाया था गंदा सीन शूट,ऊर्फी बोली -मैं बेड पर पड़ी रो रही थी,हाथ जोड़ रही थी और वो

 

उर्फी जावेद से प्रोड्यूसर ने करवाया था गंदा सीन शूट,ऊर्फी बोली -मैं बेड पर पड़ी रो रही थी,हाथ जोड़ रही थी और वो

 

 

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर ऐसी बातें बताई, जिसे जानकर आप हैरान तो हो ही जाएंगे, साथ ही एक्ट्रेस के हिम्मत की दाद दिए बिना भी नहीं रह पाएंगे. जी हां दोस्तों, उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुख रखती हैं, जो काफी रूढ़िवादी विचार के हैं, जहां खासकर लड़कियों के लिए पाबंदियां ही पाबंदियां थी. लड़कियों को खुलकर कुछ भी करने की आज़ादी नहीं थी. ऐसे में उर्फी जावेद ने घर से भागकर मुंबई आने का प्लान किया और उसे अंजाम भी दिया.

जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) घर से भागकर मुंबई आई थीं, तो उस समय न तो उनके पास रहने को ठिकाना था, न पैसे थे और न ही कोई गॉडफादर, जो इंडस्ट्री में उन्हें कोई छोटा-मोटा रोल भी दिला दे. इस वजह से खुद को मुंबई जैसे महानगर में सेटल करना कितना मुश्किलों भरा होगा, ये तो आप समझ ही सकते हैं. हालांकि उर्फी ने स्ट्रगल से कभी मुंह नहीं मोड़ा. स्ट्रगल के इस दौर में उनका सामना ऐसे कई लोगों से हुआ, जो उनका गलत फायदा भी उठाना चाहे, लेकिन उर्फी हर जगह डटकर सामना करती रहीं. हालांकि एक बार ऐसा हुआ कि वो हालात के हाथों मजबूर हो गईं. उन्हें ऐसा सीन शूट करना पड़ा जो वो बिल्कुल भी नहीं करना चाहती थीं.

ये उन दिनों की बात है जब उर्फी ने इंडस्ट्री में नया-नया कदम रखा ही था. वो अपने करियर की शुरुआत ही कर रही थीं. उर्फी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “मैं एक वेब सीरीज में काम कर रही थी. प्रड्यूसर ने कहा कि सजेस्टिव सीन करने होंगे. अगले दिन सेट पर गई तो प्रड्यूसर ने उस सीन को बहुत ही अजीब तरीके से करवाया. सीन एक देवर का था. वो मुझे देख रहा था और देखने वाले उस सीन को प्रड्यूसर ने उसे जबरदस्ती छूने वाला सीन बना दिया. प्रड्यूसर हीरो को कहने लगी कि साड़ी उठाओ, इसका अंडरवियर दिखना चाहिए. तब मैंने महसूस किया कि उस प्रड्यूसर ने मेरे साथ खेल खेला है. फिर उन्होंने मुझसे फुल फ्लेजेड लेस्बियन सीन करवाया.”

 

images 2022 12 26T194835.034 1 images 2022 12 26T194826.107 1 images 2022 12 26T194815.045 images 2022 12 26T194805.442 1 images 2022 12 26T194755.905 1 images 2022 12 26T194745.899 1

उर्फी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “मैं बेड पर पड़ी रो रही थी. हाथ जोड़ रही थी कि मुझसे मत करवाओ. मुझसे नहीं होगा. लेकिन वो प्रड्यूसर मुझे लगातार धमकी दे रही थी कि तुमने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. मैं तुम्हें जेल भेज दुंगी. मैं उस वक्त नई थी. मैं क्या करती मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था.”

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने घर और परिवार के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस बनने की ठानी और कर भी दिखाईं. आज भले ही उनके पास काम की कमी है, लेकिन उन्होंने कई अच्छे सीरियलों में काम किया है, जिनमें ‘मेरी दुर्गा’, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘पंच बीट सीजन 2’ और ‘बेपनाह’ जैसे शोज शामिल हैं. हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा भी रही हैं. इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद के 1.6 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular