HomeTrendingकेवल 100 रूपये लगाकर हो जाएंगे मालामाल, इस योजना से लाखों का...

केवल 100 रूपये लगाकर हो जाएंगे मालामाल, इस योजना से लाखों का होगा फायदा

नई दिल्ली: यह जोखिम रहित योजना मानी जाती है। किसान विकास पत्र के तहत अभी कंपाउंड इंटेरेस्ट के साथ 6.9 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। इस छोटी बचत योजना से भारी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं। इस स्किम में जुड़ने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। इस स्कीम में जुड़ने के बाद काफी ज्यादा मुनाफा होते है। ये मुनाफा कमाकर आप आसानी से मालामाल सकते हैं।

इस स्कीम की खासियत ये है। कि इसमें कम निवेश करने के बाद भी अधिक फायदा मिल जाता है। इसके फायदा की मदद से आपको अपनी निवेश की हुई रकम को।बढ़ाकर फायदा ले पाएंगे। यही नहीं।उसमें कई तरह से फायदा आपकी सैलरी को बढ़ाने में काफी मदद कर रहा है।

इसकी वजह से आप मालामाल होने के साथ अपना जीवन सवार सकते हैं। ये जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिए बचत बहुत अहम मानी जाती है जिसके बाद से ही आपको काफी hak tak फायदा होता है

इस स्किम के तहत करीब 10 साल 4 महीने निवेश करने होते हैं। आप एक हजार रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं। फिलहाल अधिकतम निवेश की राशि नहीं तय की गई है। आप इस योजना में 100 रुपये के गुणकों में भी निवेश कर सकते हैं।

वहीं किसान विकास पत्र योजना में आप 1000, 5000, 10,000 और 50,000 हजार रुपये के सर्टिफिकेट भी खरीद सकते हैं। इस स्किम में आसानी से खाता खोला जा सकता है।

इस स्किम के तहत निवेश किए गए पैसे का मैच्योरिटी पीरियड कुल 124 महीनों का है। ऐसे में यदि इतने दिनों में निवेश किए गए रुपये 2 लाख होते हैं। ऐसे में मैच्योरिटी के समय आपको 4 लाख रुपये एक साथ मिलेंगे।

इससे जुड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्डपैन कार्डवोटर आईडी कार्डड्राइविंग लाइसेंसकिसान विकास पत्र स्किम का आवेदन पत्रनिवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र।                इन सभी दस्तावेज होने के बाद आप अपना जीवन सुरक्षित कर सकते हैं।

यहां भी जरूर पढ़े : Maruti Alto CNG को खरीदने का मौका हाथ से ने गवाएं, बाइक के कीमत में लाए घर, देखें डीटेल्स 

यहां भी जरूर पढ़े : ये हैं 4 लाख के बजट में धांसू माइलेज वाली ये टॉप 3 कार,  देखें डीटेल्स

यहां भी जरूर पढ़े : Old Coins : अगर आपके पास नहीं है कोई जॉब,तो पुराने सिक्कों को बेचकर खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस 

यहां भी जरूर पढ़े : Earn Money: 100 रुपये का ये नोट आपको रातों रात बना देगा लखपति
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular