Trendingब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश मंडी भाव

इस मंडी ने तोड़े नरमा भाव के रिकॉर्ड, 13335 रु. प्रति क्विंटल बिका नरमा जाने आज का भाव

narma

 

पिछले कुछ सप्ताह से नरमा कपास के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. नरमा के भाव मंडी में हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नये रिकॉर्ड बना रहा है. इस सप्ताह तो नरमा के भाव सरसों और रायडा से भी आगे निकल गया. मध्यप्रदेश के आष्टा में गेहूं का भाव 5 हजार सात सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव से भी आगे निकल गया है. इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

महाराष्ट्र की कृषि उपज मंडी में इन दिनों नरमा कपास की जोरदार आवक हो रही है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में किसान उपज लेकर मंडी पहुंचे। सिंदी की कृषि उपज मंडी में नरमा 13 हजार 335 रूपये तक बिकी। नई नरमा की उपज के दाम अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई।

किसान की जानकारी मंडी पर्ची 

narma

 

जिस तरह से मंडी खुलते ही नरमा का भाव वर्तमान समय में सभी रिकार्ड को तोडकर नए रिकॉर्ड बना रहा है, इसके कारण व्यापारी तथा किसान दोनों हैरान है . देश में नरमा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5515 रूपये प्रति क्विंटल है जबकि अभी खुले बाजार में इसकी कीमत 3 गुना तक बढ़ गई है . नरमा 11,000 रूपये से भी ज्यादा भाव किसानों को मिल रहा है .

अन्य मंडी में आज का नरमा भाव देखें

मंडी का नाम नरमा बोली भाव  (₹/क्विंटल)
अबोहर नरमा 12220
आदमपुर नरमा 11595
ऐलनाबाद नरमा 11621
कलायत नरमा 11890
फतेहाबाद नरमा 12222
बरवाला नरमा 11500
भुना नरमा 10012
श्री गंगानगर नरमा 12050
संगरिया नरमा 11913
सिंदी महाराष्ट्र कापूस (नरमा) का भाव 13335
सिरसा नरमा 11680
सेलू (महाराष्ट्र) में कापूस (नरमा) का भाव 12905
हनुमानगढ़ नरमा 12005

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button