HomeTrendingआलू, लहसुन एवं प्याज के भाव सामान्य, गेहूं के भाव में सुधार,...

आलू, लहसुन एवं प्याज के भाव सामान्य, गेहूं के भाव में सुधार, जाने सभी के भाव

Aalu Pyaj Lahsun ke Bhav Samanya  | आलू प्याज एवं लहसुन के भाव में लगभग स्थिरता बनी रही। अच्छी किस्म के लहसुन आने पर ऊपर में 3500 रुपए बिकती जाती है। ऐसे माल की आवक कम ही होती है। इंदौर एवं उज्जैन में प्याज 42 से 45 हजार लहसुन 7 से 8 आलू 10 हजार कट्टे एवं आगरा से चार ट्रक आवक रही। प्याज बेस्ट क्वालिटी 1400 से 1500, एवरेज 1200 से 1400, गोल्टा 500 से 800, गोल्टी 300 से 400 रूपए। आलू 1500 से 1600, एवरेज 1300 से 1500, गुल्ला 700 से 1000, आगरा 1300 से 1500 रुपए। लहसुन ऊटी 3200 से 3300, सुपर बोल्ड 2600 से 2800, बोल्ड 2200 से 2500, एवरेज 1200 से 1800, बारीक 300 से 800 रुपए (क्विंटल)।

उज्जैन ; गेहूं आवक 2900 बोरी, लोक वन 1556 से 2350, मालू राज 1846 से 1921, पूर्णा 2000 से 2240, सोयाबीन आवक 3300 बोरी 6300 से 9900, चना देसी आवक 11 बोरी 3100 से 4326, चना विशाल आवक 15 बोरी 2600 से 4400, चना डालर आवक 54 बोरी 3101 से 8531, बटला आवक 2 बोरी 2350 से 2440 रुपए। आलू आवक 500 कट्टे 1000 से 1500, प्याज आवक 4000 कट्टे 1000 से 1650, लहसुन आवक 700 कट्टे 1000 से 2900 रुपए।

नीमच ; अलसी, कलौंजी, इसबगोल एवं तिल्ली के भावों में नरमी दर्ज की गई। गेहूं 1950 से 2400, जौ 2700 से 2846, मक्का 2100 से 2241, सोयाबीन 5800 से 6500, बीज 6800, तारामीरा 5120 से 5190, रायड़ा 6000 से 6225, मूंगफली 4500 से 5600, अलसी 6000 से 65050, चना 3500 से 4460, डॉलर 6200 से 8900, उड़द 4500 से 7800, मसूर 5800 से 6660, पोस्ता दाना 90000 से 131500, मेथी 4300 से 6500, धनिया 8700 से 11900, अजवाइन 7500 से 12500, तिल्ली 9300 से 11700, इस बगोल 12500 से 14751, कलौंजी 11,000 से 13260, असगंध 6000 से 33335, लहसुन 500 से 4800, ऊटी 11111 प्याज, 500 से 1362 रुपए।

जावरा ; गेहूं 8000, चना 1200, सोयाबीन 4000, मेथी 2000 बोरी, लहसुन 4000 कट्टे की आवक रही। गेहूं 1850 से 2610, चना 3800 से 4450, डॉलर 7000 से 8850, मसूर 6000 से 6500, सोयाबीन 5800 से 6400, बीज 6400 से 8000, अलसी 6000 से 6600, रवा 6000 से 6450, पोस्ता दाना 80000 से 129000, मेथी 4200 से 8200, कलौंजी 11,000 से 13400, तिल 7800 से 10100, लहसुन 1500 से 8500, प्याज 200 से 1300 रुपए।

धामनोद ; गेहूं 1911 से 2125, सोयाबीन 5880 से 6065, मौसमी 4110 से 4275, डॉलर 7680 से 9000, मूंग 5100 से 5605 रुपए। डॉलर 70 गेहूं 25 वाहन की आवक।

सोयाबीन बुवाई का दौर, किसानों को सोना उपज पर भरोसा

Aalu Pyaj Lahsun ke Bhav Samanya । सोयाबीन की बुवाई का दौर चलने लगा है जहां तेज बारिश हुई वहां पर किसान सोयाबीन की बोवनी करने लगे हैं। 8000 से 15000 रुपए क्विंटल सोयाबीन का बीज इस बार किसानों ने खरीदा है। अच्छी बारिश इस उपज को मिली तो बंपर पैदावार हो सकती है। अभी भी मंडी दुकानों पर बीज वालों की मांग बनी हुई है। 9560 बीज भी ज्यादा बिकने लगा। पहले इसकी मांग कमजोर चल रही थी। प्लांट के सोयाबीन में सुबह शाम बड़ी तेजी मंदी चलने लगी। दोपहर बाद प्लांटो ने बिल्टी भाव में 200 रुपए की कमी कर दी।

यह भी पढ़िए…गेहूं निर्यात प्रतिबंध के बावजूद गेहूं के औसत भाव में जोरदार बढ़ोतरी, जानें गेहूं के ताजा रेट

मध्य प्रदेश के गेहूं को विदेश में मिली पहचान, रिकॉर्ड तोड़ हुआ निर्यात, आप भी जानिए एमपी के गेहूं की खासियत

गेहूं की वैश्विक पैदावार घटी, औसत भाव में जोरदार बढ़ोतरी हुईं, जानिए भारत की स्थिति

प्याज में आंशिक नरमी, गेहूं की आवक बढ़ी, भाव में गिरावट, अन्य फसलों के भाव जानिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular