Homeमध्यप्रदेश मंडी भावआपको भी अगर पसंद है दही बड़ा तो घर पर बना सकते...

आपको भी अगर पसंद है दही बड़ा तो घर पर बना सकते हैं इसे, जानिए रेसिपी

दही वड़ा रेसिपी (Dahi Vada Recipe)

दही वड़ा रेसिपी: अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड को इस सिम्पल सी रेसिपी के साथ बनाएं। वड़ा को धुली उड़द दाल से तैयार करके तेल में डीप फ्राई किया जाता है, इसके बाद इस पर दही, चटनी और चाट मसाला डालकर इसे सर्व करें। इसकी हर बाइट आपको बहुत ही मजेदार लगेगी।

दही वड़ा की सामग्री

1 कप धुली उड़द दाल 5 से 6 घंटे भीगी हुई और दाल का पेस्ट बना लें।तलने के लिए तेल2 1/2 दही , फेंटा हुआ2 टी स्पून नमक2 टी स्पून जीरा पाउडर, रोस्टेड2 टेबल स्पून हरा धनिया1/4 टी स्पून कालीमिर्च1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून काला नमकगार्निशिंग के लिए चाट मसाला

 

दही बड़ा
दही बड़ा

दही वड़ा बनाने की वि​धि

1.दाल को अच्छी तरह से फेंट लें ताकि वह हल्की और फूली हो।तेल गरम करें।2.मीडियम आंच वड़े को गर्म तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

3.तेल से बाहर निकालें और नमकीन पानी के एक पैन में डाल दें।

4.बाकी बचे हुए बैटर से भी इसी तरह वड़े बना लें।

5.नमक, 1 टीस्पून जीरा, 1 टेबलस्पून धनिया पत्ती और काली मिर्च दही में मिलाएं।

6.तले हुए भल्लों को पानी में से निकालकर निचोड़ लें और उन्हें एक सर्विंग डिश लगाएं।

7.इसे बाकी बचें जीरे, धनिया पत्ती, मिर्च पाउडर, काला नमक और चाट मसाला डालकर गार्निश करके सर्व करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular