नमस्कार किसान भाइयों बात करेंगे मध्यप्रदेश की जानी मानी कृषि उपज मंडी नीमच की, रोजाना मंडी क्षेत्र के लगभग 700 गाँवो के किसानों की फसलों का व्यापार संपन होता है | मंडी की स्थापना सन 1956 मे हुई थी जो अभी तक किसानों अच्छा-खासा बाजार और फसलो के भाव दिला रही है |मंडी मे प्रमुख रूप से सालभर गेहुं, मक्का, सोयाबीन,फल/सब्जी/मसाला जैसे कृषि जींसों की आवक रहती है |