Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारअब इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर,...

अब इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर कृषि यंत्र

अनुदान पर थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर,स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर कृषि यंत्ररबी फसल की कटाई का कार्य शुरू होने वाली है, रबी फसल की कटाई के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाएगा | इसको ध्यान में रखते हुए अलग–अलग राज्य सरकारें किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है | इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 2021 में रबी फसल की कटाई के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन माँगे थे| उस समय किसानों को फसल कटाई के लिए कृषि यंत्र दिये गये थे लेकिन लक्ष्य से अधिक आवेदन होने के चलते सभी किसानों को यंत्र नहीं दिए गए थे | अब सरकार बजट उपलब्ध होने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल किसानों को कृषि यंत्र देने जा रही है |किसानों को यह कृषि यंत्र दिए जाएँगे सब्सिडी पर वर्ष 2021–22 में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किये गये थे | यह कृषि यंत्र इस प्रकार है :- मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर,स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर इन कृषि यंत्रों में से किसानों को वही कृषि यंत्र दिए जाएँगे जिनके लिए किसानों ने पूर्व में आवेदन किया था ओर वे किसान प्रतीक्षा सूची में शामिल थे |इन किसानों को दिए जाएँगे सब्सिडी पर कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए बजट उपलब्‍धता को देखतें हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इन वर्गों के किसान जो वर्ष 2021-22 में इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएँगे | Previous articleबजट 2022-23: किसानों की पेंशन के लिए चल रही मान-धन योजना का बजट किया गया दोगुना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular